Monday, December 22, 2025
खबर एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें - [email protected]

बेंगलुरु और कोलकाता से सिंगापुर के लिए गोएयर की फ़्लाइट सेवा शुरू

अइज़ोल के लिए नॉन-स्टॉप फ़्लाइट सेवाओं की शुरुआत

नयी दिल्ली : गोएयर ने बेंगलुरु और कोलकाता से सिंगापुर तक आने-जाने के लिए नॉन-स्टॉप फ़्लाइट सेवा शुरू की है। 18 अक्टूबर 2019 से गोएयर सप्ताह में चार दिन बेंगलुरू – सिंगापुर – बेंगलुरु उड़ान सेवाओं का संचालन करेगा, जबकि 19 अक्टूबर 2019 से गोएयर हफ़्ते में तीन दिन कोलकाता – सिंगापुर – कोलकाता उड़ान सेवाओं का संचालन करेगा। नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए सेवाओं की शुरुआत के अलावा, गोएयर ने अपने 25वें डोमेस्टिक डेस्टिनेशन– यानी कि मिज़ोरम के आइज़ोल के लिए दैनिक उड़ान सेवाओं की भी घोषणा की। नयी उड़ान सेवाओं की शुरुआत के अवसर पर गोएयर के मैनेजिंग डायरेक्टर जेह वाडिया ने कहा “सिंगापुर तक आने-जाने के लिए उड़ान सेवाओं की शुरूआत गोएयर के इतिहास में एक नया मोड़ है। अवकाश यात्राओं के लिहाज से सिंगापुर को एक बेहद अहम डेस्टिनेशन होने का गौरव प्राप्त है, साथ ही यह व्यापार का बेहद प्रतिष्ठित केंद्र भी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए गोएयर सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड के अलावा ऐसे सभी संगठनों के साथ मिलकर काम करेगा, जो भारत के साथ-साथ सिंगापुर में भी पर्यटन के विकास में सहायक साबित हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, आइज़ोल के लिए हमारी उड़ान सेवाओं की शुरुआत पूर्वोत्तर भारत के सातों राज्यों के प्रति सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसे समुचित रूप से ‘परिवहन द्वारा परिवर्तन’ के तौर पर संदर्भित किया गया है। गोएयर की उड़ान सेवाओं के बाद, निश्चित तौर पर पूर्वोत्तर भारत के अपेक्षाकृत उपेक्षित परंतु प्राकृतिक सुंदरता के लिहाज से दर्शनीय स्थल तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इस मौके पर सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक (भारत, मध्य-पूर्व एवं दक्षिण एशिया) जी. बी. श्रीधर ने कहा कि कोलकाता और बेंगलुरु को सिंगापुर से जोड़कर फ़्लाइट नेटवर्क के विस्तार के बाद, यात्रियों को फ़्लाइट के अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे, साथ ही उन्हें दो महत्वपूर्ण शहरों से यहां तक की यात्रा में लगने वाले समय के लिए भी ज्यादा विकल्प उपलब्ध होंगे। सिंगापुर के लिए भारत तीसरा सबसे बड़ा आगंतुक स्रोत बाजार है तथा पूरे भारत में 15 स्थानों से फ़्लाइट कनेक्टिविटी की वजह से बड़ी संख्या में यात्री यहां आते हैं। वर्ष 2018 में, लगातार चौथी बार भारत से एक मिलियन से अधिक यात्री सिंगापुर आए। क्रूज ट्रेवल के क्षेत्र में भी भारत शीर्ष बाजारों में शामिल है। साल के अंत की छुट्टियां और त्योहारों के मौसम नजदीक आ रहे हैं, और यह अवधि सिंगापुर की यात्रा के लिए सबसे बेहतर होती है। पर्यटक यहां दीपावली के मौके पर बेहद खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं, और इसके बाद जल्द ही क्रिसमस के लिए रंग-बिरंगी रोशनी से तैयार किए गए ऑर्चर्ड रोड की सैर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, वे ज्वेल चांगी एयरपोर्ट, सिंगापुर जू में रेनफॉरेस्ट लुमिना तथा सिंगापुर को नज़दीक से देखने और अनुभव करने के लिए कई तरह की नवीन पर्यटन सेवाओं का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।18 अक्टूबर, 2019 को बेंगलुरु से सिंगापुर के लिए गोएयर की पहली फ़्लाइट G8 27, केम्पेगोडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शाम के 19:45 बजे उड़ान भरेगी और 19 अक्टूबर 2019 को सुबह 03:20 बजे सिंगापुर पहुंचेगी। वापसी की फ़्लाइट G8 28, सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट से 19 अक्टूबर 2019 को सुबह 04:50 बजे रवाना होगी और सुबह 07:35 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।
19 अक्टूबर, 2019 को कोलकाता से सिंगापुर के लिए गोएयर की पहली फ़्लाइट G8 35, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शाम के 20:25 बजे उड़ान भरेगी और 20 अक्टूबर 2019 को सुबह 03:35 बजे सिंगापुर पहुँचेगी। वापसी की फ़्लाइट G8 36, सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट से 20 अक्टूबर, 2019 को सुबह 04:40 बजे रवाना होगी और सुबह 06:25 बजे कोलकाता पहुँचेगी। अइज़ोल तक आवागमन के लिए नयी दैनिक उड़ान सेवाओं का संचालन लेंगपुई एयरपोर्ट से किया जाएगा, जो अइज़ोल से 32 किमी की दूरी पर स्थित है। गोएयर की फ़्लाइट G8 248 गुवाहाटी से सुबह 06:50 बजे रवाना होगी और सुबह 07:50 बजे अइज़ोल पहुंचेगी। वापसी की फ़्लाइट G8 249 अइज़ोल से सुबह 08:40 बजे रवाना होगी और सुबह 09:50 बजे गुवाहाटी पहुँचेगी। वर्तमान में गोएयर द्वारा 325 से अधिक दैनिक उड़ान सेवाओं का संचालन किया जाता है, और इसने अगस्त 2019 में 13.91 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुँचाया। गोएयर देशभर में 25 गंतव्य स्थलों के लिए उड़ान सेवाओं का संचालन करता है, जिसमें अहमदाबाद, अइज़ोल, बागडोगरा, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, कन्नूर, लेह, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पोर्ट ब्लेयर, पुणे, रांची और श्रीनगर शामिल हैं। गोएयर 8 अंतरराष्ट्रीय गंतव्य स्थलों के लिए भी उड़ान सेवाओं का संचालन करता है, जिसमें फुकेट, माले (सामयिक), मस्कट, अबू-धाबी, दुबई, बैंकॉक, कुवैत और अब सिंगापुर शामिल हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

शुभजिताhttps://www.shubhjita.com/
शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।
Latest news
Related news