कोलकाता । बिड़ला हाई स्कूल अब कक्षाएँ फिर से आरम्भ हो गयी हैं। सरकारी आदेश के बाद गत 3 फरवरी से स्कूल खोला गया और आठवीं से बारहवीं तक की कक्षाएँ आरम्भ हुईं। 50 प्रतिशत ऑफलाइन और 50 प्रतिशत ऑनलाइन कक्षाएँ आरम्भ हुईं। इसे लेकर स्कूल ने गत 4 फरवरी को एक ओरिएंटेशन सत्र आयोजित किया था। यह सत्र अभिभावकों को उनके बच्चों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने और कोविड प्रोटोकॉल के प्रति सजग करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। स्कूल की प्रिंसिपल लवलीन सैगल ने स्कूल द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी दी, जिनमें थर्मल स्क्रीनिंग, सैनेटाइजेशन भी शामिल थे। सातवीं एवं आठवीं कक्षा की कोऑर्डिनेटर रेनु बुबना शेड्यूल, बैठने की व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। आठवीं की वार्षिक परीक्षाएँ ऑफलाइन होंगी। अभिभावकों ने भी अपनी राय रखी, हाँलांकि बच्चों को स्कूल भेजने पर उनकी राय अलग – अलग दिखी।