बीएचएस में ऑफलाइन होंगी आठवीं की वार्षिक परीक्षाएँ

कोलकाता । बिड़ला हाई स्कूल अब कक्षाएँ फिर से आरम्भ हो गयी हैं। सरकारी आदेश के बाद गत 3 फरवरी से स्कूल खोला गया और आठवीं से बारहवीं तक की कक्षाएँ आरम्भ हुईं। 50 प्रतिशत ऑफलाइन और 50 प्रतिशत ऑनलाइन कक्षाएँ आरम्भ हुईं। इसे लेकर स्कूल ने गत 4 फरवरी को एक ओरिएंटेशन सत्र आयोजित किया था। यह सत्र अभिभावकों को उनके बच्चों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने और कोविड प्रोटोकॉल के प्रति सजग करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। स्कूल की प्रिंसिपल लवलीन सैगल ने स्कूल द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी दी, जिनमें थर्मल स्क्रीनिंग, सैनेटाइजेशन भी शामिल थे। सातवीं एवं आठवीं कक्षा की कोऑर्डिनेटर रेनु बुबना शेड्यूल, बैठने की व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। आठवीं की वार्षिक परीक्षाएँ ऑफलाइन होंगी। अभिभावकों ने भी अपनी राय रखी, हाँलांकि बच्चों को स्कूल भेजने पर उनकी राय अलग – अलग दिखी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।