कोलकाता । प्रेस क्लब कोलकाता की ओर से इस बार संवाद प्रभाकर पुरस्कार 2023 दिये जाने की घोषणा की गयी है। ये पुरस्कार विभिन्न भाषाओं यथा बांग्ला, हिन्दी, अंग्रेजी जैसी में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में सर्वोत्तम कृति को दिये जायेंगे। इस सिलसिले में गत 7 जुलाई 2023) क्लब परिसर में निर्णायकों व क्लब पदाधिकारियों की बैठक हुई । हिन्दी प्रिंट मीडिया के मामले में निर्णायकों में वरिष्ठ पत्रकार सीताराम अग्रवाल भी शामिल रहे । ये पुरस्कार क्लब के स्थापना दिवस पर आगामी 22 जुलाई को दिये जायेंगे। ज्ञातव्य है कि प्रेस क्लब की ओर से इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है, जिसके लिए क्लब विशेष रूप से वर्तमान अध्यक्ष स्नेहाशीष सूर, सचिव किंगसुक प्रामाणिक सहित पूरी कार्यकारिणी बधाई के पात्र है। संवाद प्रभाकर पुरस्कार योजना को कार्यान्वित करने का गुरुतर भार क्लब के उपाध्यक्ष शैबाल विश्वास को सौंपा गया है।