नयी दिल्ली : नये साल में सरकार पूर्वोत्तर भारत के लिए खासतौर पर एक मौसम सेवा पर काम शुरू कर देगी। इस नयी सेवा से क्षेत्र में मौसम सेवा से संबंधित बुनियादी संरचना में महत्वपूर्ण सुधार आएगा।
परियोजना के तहत भारतीय मौसम विभाग :आईएमडी: क्षेत्र के लिए 14 डोपलर रडार खरीदेगा और 270 वेधाशाला एवं आठ माइक्रोवेव रेडियोमीटर स्थापित करेगा। इस समय त्रिपुरा के अगरतला और असम के मोहनबाड़ी में एक-एक रडार लगे हैं।
पूर्वोत्तर के 19 हेलीपोर्ट में भी खासतौर पर क्षेत्र के लिए काम करने वाली वेधाशालाएं स्थापित की जाएंगी। इस समय क्षेत्र में ऐसी कोई सुविधा नहीं है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा कि क्षेत्र की विविधता और जरूरत को देखते हुए पूर्वोत्तर के लिए एक अलग मौसम सेवा की जरूरत है। राजीवन ने कहा कि मौसम विभाग अगले साल उपकरणों की खरीद कर परियोजना की शुरूआत कर देगा।