नयी दिल्ली: पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( आईएमए) के पूर्व अध्यक्ष डॉ के.के. अग्रवाल का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. कोरोना से लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार वो जिंदगी की जंग हार गए. डॉक्टर अग्रवाल 62 साल के थे जो पिछले कई दिनों से भर्ती थे। डॉक्टर अग्रवाल पिछले सालभर से, वह कोविड महामारी पर वीडियो पोस्ट कर रहे थे और बीमारी के विभिन्न पहलुओं और इसके प्रबंधन के बारे में बात कर रहे थे। उनके ट्विटर प्रोफाइल पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने सोमवार को रात 11.30 बजे इस महामारी के कारण दम तोड़ दिया। उन्हें एक सप्ताह से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.