नयी दिल्ली : दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली को हरा-भरा बनाने के लिए एक नई शुरुआत की है। यहां 23 जनवरी को नजफगढ़ जोन में गारबेज कैफे खोला गया है। इस रेस्तरां में प्लास्टिक कचरा देने पर मुफ्त में खाना दिया जाता है। इस वेंचर के तहत कोई भी व्यक्ति 1 किलो प्लास्टिक वेस्ट जैसे खाली पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक की बोतल, प्लास्टिक कैन आदि देकर गारबेज कैफे में मुफ्त खाना खा सकता है। इसी तरह के अन्य गारबेज कैफे दिल्ली के साउथ, सेंट्रल और वेस्ट जोन में भी शुरू किए गए हैं। डिफेंस कॉलोनी में नाथू स्वीट्स के पास भी महापौर अनामिका ने गारबेज कैफे खोला है। उन्होंने बताया कि यहां चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत गारबेज कैफे का आइडिया आया। दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने साउथ जोन में 12 कैफे, सेंट्रल जोन में 10 और वेस्ट जोन में 1 कैफे को लॉन्च किया है। नजफगढ़ जाेन के डिप्टी कमिश्नर राधा कृष्ण के अनुसार, ”इससे न सिर्फ शहर को साफ-सुधरा बनाने में मदद मिलेगी बल्कि जरूरतमंद लोगों को गारबेज लाने के बदले मुफ्त में खाना भी मिल सकेगा। इस पहल का उद्देश्य प्लास्टिक कचरे के प्रति लोगों को जागरूक करना है”।