कोलकाता । द हेरिटेज अकादमी में मीडिया साइंस विभाग द्वारा विश्व रंगमंच दिवस मनाया गया । कार्यक्रम को प्रख्यात फिल्म निर्माता एवं रंगकर्मी अशोक विश्वनाथन ने सम्बोधित किया । उन्होंने एक अच्छे रंगमंच के मूल तत्वों पर चर्चा की और कहा कि वर्तमान समय में रंगकर्म के इन मूल तत्वों को भुलाया जा रहा है । उन्होंने वाणी के उतार – चढ़ाव. संवाद, हाव – भाव, उच्चारण जैसे आवश्यक बिन्दुओं पर भी चर्चा की । इस अवसर पर बीबीए, बीसीए एवं मीडिया साइंस विभाग के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । कार्यक्रम का संयोजन मीडिया साइंस विभाग के विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष मधुपा बक्सी के मार्गद्रर्शन में किया ।