कोलकाता । सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन की पुरस्कार समिति की ओर से प्रख्यात शिक्षाविद और लेखक डॉ. विजय बहादुर सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर एवं सावित्री गर्ल्स कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ.मीरा सिन्हा को पश्चिम बंगाल राज्य स्तर पर ’प्रो. कल्याणमल लोढ़ा -लिली लोढ़ा शिक्षा सम्मान’ प्रदान करने की घोषणा की गई। मिशन के संयुक्त महासचिव प्रो. संजय जायसवाल ने बताया कि कोलकाता में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले 30वें हिंदी मेला में प्रत्येक को सम्मान स्वरूप 25 हजार की राशि ,शाल और श्रीफल के साथ प्रदान की जाएगी।
हिंदी मेला का यह सम्मान कलकत्ता विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में लंबे समय तक अध्यक्ष रहे और हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए विपुल काम करने वाले प्रो. कल्याणमल लोढ़ा और उनकी पत्नी लिली लोढ़ा की स्मृति में उनकी सुपुत्री सुषमा लोढ़ा के सौजन्य से हर वर्ष दिया जाता है। निर्णायक समिति के अध्यक्ष थे प्रसिद्ध शिक्षाविद और साहित्यकार डॉ.शंभुनाथ।
2024 के शिक्षा सम्मान से सम्मानित डॉ. विजय बहादुर सिंह ने लंबे समय तक मध्य प्रदेश में अध्यापन के साथ विपुल लेखन किया है। वे भारतीय भाषा परिषद के निदेशक रह चुके हैं। उनकी कुछ प्रमुख पुस्तकें हैं ’आलोचना : वृहत्रयी’, ’नागार्जुन का रचना संसार’, ’महादेवी के काव्य का नेपथ्य’, ’पृथ्वी का प्रेमगीत’, ’जयशंकर प्रसाद’ आदि ।
डॉ. मीरा सिन्हा ने सावित्री गर्ल्स कॉलेज, कोलकाता में लंबे समय तक हिंदी विभागाध्यक्ष थीं। उनके संपादन में ‘मुक्तांचल’ पत्रिका निकल रही है। वे कला और संस्कृति के क्षेत्र में विशेष रुचि और सक्रियता के कारण जानी जाती हैं। दोनों पुरस्कृत शिक्षकों को ‘वर्तमान हिंसा और साहित्यिक परंपराएं’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के दिन 31 दिसंबर 2024 को मानिक बच्छावत मंच, फेडरेशन हाल सोसायटी में सम्मानित किया जाएगा।