ज्यादातर कम्पनियों ने बढ़ते साइबर हमले से निपटने में खुद को बताया सक्षम: सर्वेक्षण

मुम्बई : अधिकतर कम्पनियों ने अगले एक साल में साइबर हमलों में वृद्धि की आशंका प्रकट की है लेकिन साथ ही दावा किया है कि वे डेटा चोरी से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं।
अमेरिकी कम्पनी फिको के ‘सी-सुइट सर्वेक्षण, 2018’ में कहा गया है कि कंपनियों को उम्मीद है कि अगले एक साल में उनके साइबर सुरक्षा बजट में बढ़ोत्तरी होगी।
स्वतंत्र शोध कम्पनी ओवम द्वारा किये गए अध्ययन में बड़े ग्राहक आधार वाली और 500 से अधिक कर्मियों वाली आईटी और साइबर सुरक्षा कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत को शामिल किया गया है।
सर्वेक्षण में कहा गया है, “करीब 88 प्रतिशत भारतीय कंपनियों का मानना है कि उनकी साइबर तैयारी औसत से ऊपर या बेहतर है।”
शोध में हालांकि, कहा गया है कि साइबर खतरों का वस्तुनिष्ठ आकलन नहीं होने के कारण भी यह संभव है कि कम्पनियां अपनी तैयारी के स्तर को लेकर ज्यादा आश्वस्त नजर आ रही हों।
अध्ययन के मुताबिक करीब 56 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने अगले साल साइबर हमलों में वृद्धि की आशंका जतायी है। वहीं 42 फीसदी को लगता है कि इसमें कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी, जबकि दो प्रतिशत को लगता है कि आने वाले समय में साइबर हमलों में कमी आएगी।
करीब 1,000 से 4,999 कर्मियों की क्षमता वाले मध्यम आकार के संगठन सबसे अधिक चिंतित नजर आ रहे हैं। उनमें से करीब 80 प्रतिशत ने साइबर हमलों में वृद्धि की आशंका जाहिर की है।
जिन उद्योगों में सर्वेक्षण किया गया उनमें से खुदरा और दूरसंचार क्षेत्र की कम्पनियों में पिछले साल के दौरान साइबर सुरक्षा के मामले में प्रगति दर्ज की गई। इनमें 20 प्रतिशत कम्पनियों ने साइबर हमलों में कमी आने की बात स्वीकारी है।
वहीं, पिछले वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र की कम्पनियों में 47 प्रतिशत ने साइबर हमलों में वृद्धि की बात कही है। किसी भी कम्पनी ने इनमें कमी आने की बात नहीं कही। सर्वेक्षण के मुताबिक 62 प्रतिशत के करीब कम्पनियों ने आने वाले समय में अपने साइबर सुरक्षा बजट में वृद्धि की आशंका जताई है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।