जोगेश चंद्र चौधरी कॉलेज में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन

कोलकाता । हिन्दी दिवस के अवसर पर जोगेश चंद्र चौधरी कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘बदलते परिदृश्य में हिन्दी के समक्ष चुनौतियाँ एवं संभावनाएं’ विषय पर हुए इस आयोजन में कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ जयंत नाथ कुंडू, विद्यासागर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ संजय जायसवाल, इण्डियन आयल कॉरपोरेशन में कार्यरत वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी नागेंद्र पंडित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से की गयी । कॉलेज के उप-प्रधानाचार्य सर ने विदेशों में हिन्दी के प्रचार प्रसार पर विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर विभाग के छात्रों द्वारा स्वरचित नुक्कड़ नाटक ‘हिंदी की मनोव्यथा’ का सफल मंचन किया गया । बतौर मुख्य वक्ता के रूप में विद्यासागर विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक संजय जायसवाल ने पारिभाषिक शब्दावली के सहजीकरण पर बल दिया । वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी नागेंद्र पंडित ने राजभाषा के रूप में हिन्दी का संक्षिप्त परिचय देते हुए सृजित होने वाले रोज़गार के विभिन्न क्षेत्रों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन विभाग की छात्रा सिमरन ख़ातून एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एकता ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की अध्यापक प्रो. ममता त्रिवेदी, पिंकी मिश्रा, प्रियंका ठाकुर ने विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के अध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे। जिनके सामूहिक प्रयास से यह हिन्दी दिवस का कार्यक्रम सफल रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *