जब सानिया का जवाब सुनकर राजदीप सरदेसाई हुए शर्मिंदा…

नई दिल्ली। भारतीय टेनिस की सनसनी सानिया मिर्जा की आत्मकथा ऐस अगेंस्ट ऑड्सका विमोचन बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने किया। इस मौके पर कई हस्तियां मौजूद थी। वरिष्ठ प‍त्रकार राजदीप सरदेसाई ने इस मौके पर सानिया मिर्जा से एक सवाल पूछकर सबको हैरत में डाल दिया लेकिन इस सवाल के बाद सानिया ने उन्हें जो जबाव दिया, उससे वे शर्मिंदा हो गए और रक्षात्मक रुख में आ गए। 

सानिया मिर्जा की आत्मकथा का विमोचन समारोह गरिमामय होने के साथ ही ग्लेमरस था। उनकी आत्मकथा को पूरी होने में पांच बरस का वक्त लगा। इस किताब में अब तक के उसके जीवन के घटनाक्रमों का इसमें जिक्र है। इसमें उनके जीवन से जुड़े विवादों को भी छुआ गया है। हार्पर कॉलिंस द्वारा प्रकाशित सानिया मिर्जा की इस आत्मकथा में उनके करियर सहित जीवन से जुड़ी हर चीज को शामिल किया गया है। 40 अध्याय की इस किताब की कहानी उस समय से अब तक की है, जब वह 4 या 5 वर्ष की थी।

sania 2

सानिया ने अपनी आत्मकथा बुधवार को रिलीज किया था। इस मौके पर वे मीडिया हाउसेज को इंटरव्यू भी दे रही थीं। इसी क्रम में वे ‘इंडिया टुडे’ न्‍यूज चैनल पर राजदीप से बात कर रही थीं। बातचीत के दौरान राजदीप सरदेसाई ने सानिया से पूछा, ‘इस सेलिब्र‍िटी स्‍टेटस के बीच सानिया कब सेटल होने जा रही हैं। क्‍या ऐसा दुबई में होगा? क्‍या ऐसा किसी दूसरे देश में होगा? मातृत्‍व के बारे में? परिवार बनाने के बारे में? मैंने इस बारे में किताब में नहीं पढ़ा। ऐसा लगता है कि आप ‘सेटल’ होने के लिए ‘रिटायर’ नहीं होना चाहतीं?

सानिया ने कहा, ‘क्‍या आपको नहीं लगता कि मैं सेटल हूं? आप निराश लग रहे हैं क्‍योंकि मैंने इस वक्‍त मातृत्‍व की जगह दुनिया की नंबर वन बनना चुना लेकिन मैं आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगीं। ये उन सवालों में से एक है, जिसका हम महिलाओं को अकसर सामना करना पड़ता है। दुर्भाग्‍य से यह कोई मायने नहीं रखता कि हमने कितने विंबलडन जीते या नंबर वन बने, हम सेटल नहीं होते। हालांकि, मातृत्‍व और परिवार शुरू करना भी मेरी जिंदगी में होगा। और ऐसा जब होगा तो मैं जरूर बताऊंगी कि मेरी इसे लेकर क्‍या योजना है?’

राजदीप ने तुरंत माफी मांगते हुए कहा, ‘मैं माफी मांगता हूं। मुझे लगता है कि मैंने गलत ढंग से सवाल पूछा। आप पूरी तरह से सही हैं। मैं ऐसा किसी पुरुष एथलीट से कभी नहीं पूछता।’ सानिया ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। आप पहले ऐसे जर्नलिस्‍ट हैं, जिसने नेशनल टीवी पर माफी मांगी हो।’ सानिया ने अंत में कहा, ‘मुझे उम्‍मीद है कि आज से कुछ साल बाद एक 29 साल की लड़की से यह नहीं पूछा जाएगा कि वो कब बच्‍चे पैदा करने वाली है जब वो नंबर वन हो।’

सीनियर जर्नलिस्‍ट राजदीप सरदेसाई को अपने एक सवाल के लिए मशहूर टेनिस प्‍लेयर सानिया मिर्जा से माफी मांगनी पड़ी। राजदीप ने उनसे सेटल होने और फैमिली शुरू करने के बारे में पूछा था। सानिया ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि राजदीप को माफी मांगनी पड़ी। राजदीप ने यह कहते हुए माफी मांगी कि उन्‍होंने गलत तरीके से सवाल पूछा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *