छाता खरीदते समय जरूर रखें इन बातों का ख्याल

बरसात के इस मौसम में छाते की जरूरत तो हम सभी को पड़ती है लेकिन छाता खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में कम ही लोग सोचते हैं. ज्यादातर लोग तो सिर्फ छाते का रंग और उसके ओपन बटन को चेक करके ही छाता खरीद लेते हैं. लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है। जिस तरह हर चीज को खरीदने के कुछ खास पैमाने होते हैं, उसी तरह छाता खरीदने से पहले भी कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

आपने अभी तक छाता नहीं खरीदा है और खरीदने का मन बना रहे हैं तो दुकान पर जाकर सबसे पहले इन बातों को परखें और उसके बाद ही छाता लें।

छाते की लंबाई 10 या 11 इंच हो तो बेहतर.

छतरी की गोलाई अच्छी होनी चाहिए.ताकि पूरी सुरक्षा मिले।

छाते का हैंडल आरामदायक होना चाहिए. ताकि बहुत देर तक हैंडल पकड़ने पर भी हाथों में दर्द न हो।

दाम देखकर कभी भी छाता नहीं खरीदें।

छाते का शाफ्ट मजबूत होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *