Wednesday, March 19, 2025
खबर एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें - [email protected]

गांधी एवं शांति अध्ययन के अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के अवसर

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के विद्यार्थियों के लिए महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के साल्ट लेक सेक्टर 3 में स्थित क्षेत्रीय केंद्र में इस वर्ष से विश्व स्तर पर संचालित अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम, गांधी और शांति अध्ययन में एम.ए. स्तर का अध्ययन अध्यापन आरंभ हो रहा है। गांधी एवं शांति अध्ययन सामाजिक विज्ञानों के अध्ययन के क्षेत्र में एक प्रभावशाली कदम है। यह विषय गांधी की अवधारणा और शांति से इसकी संबद्धता को व्यापक दायरे में समझने की एक दृष्टि देता है। अंतरानुशासनिक चरित्र का यह पाठ्यक्रम नैतिक-दष्टि, सुशासन, विकेन्द्रीकरण, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं इसकी राजनीति के साथ-साथ भू-राजनीति एवं सतत विकास की शिक्षा को अपने में शामिल करता है। यह विषय विद्यार्थी को सतत विकास एवं शांति के साथ उसकी संबद्धता को शिक्षण, शोध एवं विस्तार के व्यापक कार्यक्रमों तक पहुँचाता है। गांधी एवं शांति के विभिन्न पहलुओं को व्यापक -दृष्टि से व्याख्यायित करने वाला यह पाठ्यक्रम न सिर्फ विद्यार्थियों के कौशल एवं क्षमता निर्माण में वृध्दि करता है, बल्कि उन्हें विकास एवं शांति के क्षेत्र में आनेवाली समस्याओं और चुनौतियों को समाधान के लिये प्रेरित भी करता है। गांधी के मूल्यों एवं सिध्दांतों के प्रति गंभीर अध्ययन व शोध के साथ-साथ मानवता के लिए प्रतिबध्दता पैदा करने के उद्देश्य से यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के मुख्यालय वर्धा में सन् 2002 से संचालित किया जा रहा है। जिसमें स्नातक,परास्नातक और समसामयिक विषयों में पीएचडी शोध कराए जा रहे हैं। अंतरानुशासनिक पध्दति से तैयार यह पाठ्यक्रम संपूर्ण मानविकी एवं समाज वैज्ञानिक अध्ययन का ऐसा सम्मिलित अध्ययन प्रस्तुत करता है, जो विभिन्न ज्ञानानुशासनों को देखने व समझने की नई दृष्टि देता है। इस पाठ्यक्रम के अध्ययन के बाद विद्यार्थी जीवन के सभी क्षेत्रों जैसे मीडिया,शोध,गैर सरकारी क्षेत्रों,मानव अधिकार संस्थानों,जैन बौद्ध गांधी और शांति अध्ययन के क्षेत्र में पारंगत होकर रोजगार के अवसर पा सकता है और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान कर सकता है। इस विभाग के अंतर्गत अध्ययन करने वाले अब तक अधिकतम विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है और सभी अपने अपने क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे हैं। इस विषय में प्रवेश लेने के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। उत्तर आधुनिक विषय में नई नई संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गांधी और शांति अध्ययन पाठ्यक्रम को आरंभ करने का निर्णय लिया गया है। इस पाठ्यक्रम में अधिकतम 40 सीटों पर दाखिला होना है। संबंधित विभाग द्वारा काउंसलिंग के बाद दस्तावेजों की जांच करने के पश्चात विद्यार्थी को प्रवेश शुल्क जमा करके प्रवेश लेने अनुमति दी जायेगी। प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है।अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.hindivishwa.org पर क्लिक करें और प्रवेश लेने के लिए पंजीकरण लिंक – https://mgahvadm2023.samarth.edu.in/index.php/site/index पर क्लिक करें। प्रवेश संबंधी अन्य जानकारी के लिए 033-46039985 और +91 80906 13455 नंबर पर भी सीधे संपर्क किया जा सकता है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

शुभजिताhttps://www.shubhjita.com/
शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।
Latest news
Related news