Wednesday, February 12, 2025
खबर एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें - [email protected]

गरिमा भाटी ‘गौरी’ संपादित कहानी संग्रह ‘पहल’ पर ऑनलाइन परिचर्चा

कोलकाता । प्रगति प्रकाशन (कोलकाता) द्वारा गरिमा भाटी ‘गौरी’ द्वारा संपादित पुस्तक ‘पहल: बढ़ते कदम कामयाबी की ओर’ पर ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन 23 अक्टूबर 2023 को 3 बजे गूगल मीट के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. यति शर्मा जी ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लेखिका एवं शिक्षिका डॉ. वंदना गोसाईं जी रहीं। कार्यक्रम का आरंभ संपादक गरिमा भाटी ‘गौरी’ द्वारा पुस्तक के परिचय के साथ किया गया और इसके बाद सह-संपादक डॉ. मीना घुमे ‘निराली’ ने सभी लघु कथाओं का सार प्रस्तुत किया। अदिति श्रीवास्तव, मंजू गुप्ता, नयन भादुले, अनामिका सिंह, सोनू मिश्रा ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस ऑनलाइन परिचर्चा में देश के विभिन्न प्रांतों से कई श्रोता भी जुड़े हुए थे। जिनमें मुख्य रूप से प्रिया श्रीवास्तव, रुद्रकांत झा, प्रीति सिंह, पद्माकर व्यास, सुनीता बुंदेले, लक्ष्मी साह आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। प्रगति प्रकाशन के मुख्य विनोद यादव ने अपने उत्साह भरे शब्दों से सभी रचनाकारों का उत्साहवर्द्धन किया तथा प्रकाश त्रिपाठी ने भविष्य में भी प्रगति प्रकाशन की ओर से इसी प्रकार सहयोग देने का वादा किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सोनिया शर्मा ने किया।

निखिता पांडेय

Latest news
Related news