क्रिसमस पर बनाएं ड्राई फ्रूट केक

सामग्री –  1 कप मैदा, 1/2 कप दही, 1/4 कप दूध, 1 टी स्पून बेकिंग पाउडर, 1/2 टी स्पून बेकिंग सोडा, 2 टेबलस्पून दूध पाउडर, 4-5 टेबलस्पून ड्राई फ्रूट्स (मिक्स), 1 टी स्पून वनीला एसेंस, 2 टी स्पून बादाम कतरन, 1/2 कप घी, 1/2 कप चीनी पाउडर, 1 चुटकी नमक

विधि – ड्राई फ्रूट केक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बरतन में मैदा को लेकर छान लें। फिर आप इसमें बेकिंग पाउडर, दूध पाउडर और बेकिंग सोडा को भी छानकर डाल दें। इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर मिक्चर तैयार कर लें। फिर आप इसमें एक चुटकी नमक डालें और अच्छी तरह से मिला दें। इसके बाद आप एक दूसरे बाउल में दही, चीनी पाउडर और घी डालकर अच्छी तरह से मिला दें। फिर आप दही के मिक्चर में मैदे के मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा डालते हुए मिलाएं। इसके बाद आप इसमें ऊपर से दूध डालें और मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। फिर आप इसमें वनीला एसेंस डालें और अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद आप इस पेस्ट में बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स डालें और अच्छी तरह से मिला लें। फिर आप बेकिंग टीन को लेकर घी से अच्छी तरह से ग्रीस कर लें। इसके बाद आप इसमें केक का तैयार बैटर डालें और जमीन पर करीब दो-तीन बार टैप करें। फिर आप मिश्रण के ऊपर बादाम कतरन को लेकर अच्छी तरह से फैला लें। इसके बाद आप इसको प्रीहीट किए ओवन में 180 डिग्री सेल्सियस पर करीब आधा घंटे तक बेक करें। अब आपका स्वाद और पोषण ले भरपूर ड्राई फ्रूट केक बनकर तैयार हो गया है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।