कोलकाता : पिछले कुछ समय से कोलकाता से गुवाहाटी जाने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए मरीजों का बेहतर परिवहन बहुत जरूरी है। कोलकाता के मरीजों को यह सुविधा पंचमुखी एयर एंड ट्रेन एम्बुलेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (पैट्स एयर एम्बुलेंस )से मिल सकती है। पैट्स एयर एम्बुलेंस के मुताबिक उसकी परिसेवा अन्तरराष्ट्रीय स्तर की है और एम्बुलेंस में आईसीयू उपकरण, अत्याधुनिक तकनीक और पेशेवर व्यक्ति और प्रशिक्षित कर्मी हैं। मेडिकल प्रोफेशनल इसे पसन्द करते हैं और ग्राउंड एयर एम्बुलेंस भी मुहैया करवायी जाती है। इसके कुछ उपकरणों में डेफिब्रिलेटर कार्डियक मॉनिटर, बड़े ऑक्सीजन टैंक, पोर्टेबल वेंटिलेटर, सीपीआर मशीन, इमरजेंसी इन्वर्टर भी कमर्शियल पेशेंट ट्रान्सफर के लिए उपलब्ध हैं। पंचमुखी एयर एंड ट्रेन एम्बुलेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (पैट्स एयर एम्बुलेंस ) के प्रबन्ध निदेशक डॉ. मुकेश कुमार के मुताबिक उनकी कम्पनी दिल्ली या किसी विशेष स्थान तक नहीं सिमटी। इस समय यह 8 राज्यों के 28 शहरों में सक्रिय है और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सेवायें दे रही है।