नैहाटी । प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान ‘सफलता, श्रद्धा ग्रुप ऑफ एजुकेशन’ द्वारा आयोजित “सम्मान समारोह-2024” में भारत सरकार के अधीनस्थ विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं सरकारी प्रतिष्ठानों में राजभाषा अधिकारी, अनुवाद अधिकारी, हिंदी शिक्षक, हिंदी सहायक के पद पर चयनित 33 विद्यार्थियों को सभागार में और 30 चयनित विद्यार्थियों को ऑनलाइन एवं पोस्टल माध्यम से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथि के रूप श्री एन. गोपी राव, श्री नारायण साव, डॉ बिक्रम साव, डॉ स्नेहलता जायसवाल, डॉ. आशीष साव, श्री मंटू दास, सुश्री पिंकी साव, श्री असित पांडेय, श्री विजय चौधरी, श्री अनूप साव, डॉ कार्तिक कुमार साव, श्री सुभाष साव, श्री उत्तम ठाकुर, सुश्री कविता केशरी एवं श्री रवि केशरी उपस्थित थे।इस अवसर पर प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ सूर्यदेव शास्त्री पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन एवं स्वच्छता पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि कलकत्ता विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.अमरनाथ ने कहा कि सूर्यदेव शास्त्री ने इस अंचल के शैक्षणिक एवं रोजगारपरक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं यहां आकर अभिभूत हूं। यहां हिंदी का भविष्य उज्ज्वल है। कल्याणी विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विभा कुमारी ने कहा कि ‘सफलता’ द्वारा संचालित यह प्रशिक्षण निश्चित तौर पर एक बड़ी उपलब्धि है। यह विद्यार्थियों के लिए एक पथ प्रदर्शक है। पूर्व-सलाहकार श्री नवीन प्रजापति ने कहा कि बिना समर्पण और जुनून के सफलता संभव नहीं है। केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान से सहायक निदेशक (भाषा), श्रीमती श्रुति मिश्रा जी ने कहा विद्यार्थियों को लगन से पढ़ना चाहिए, तभी वे अपने लक्ष्य में सफल होंगे। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि सफलता पाने के लिए हमें योजनाबद्ध तरीके से अध्ययन करना चाहिए। केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान से सहायक निदेशक (भाषा), श्रीमती इंदु पांडे ने कहा कि विद्यार्थियों की यह सफलता राजभाषा हिंदी की सफलता है। विद्यासागर विश्वविद्यालय के डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि जिस तरह से डॉ सूर्यदेव शास्त्री ने इस अंचल के विद्यार्थियों का भविष्य निर्मित किया, उसी तरह से आज धर्मेंद्र साव जी विद्यार्थियों को तैयार कर रहे हैं। आज इस अंचल के सैकड़ों विद्यार्थी देशभर में चयनित होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।संस्था के प्रमुख धर्मेंद्र साव ने इस अवसर पर स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा कि हमारी संस्था विद्यार्थियों की सफलता के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर बिसाखा साव ,पंजाब नेशनल बैंक, प्रियंका साव ,कैग, रोहित मेहता,पीएनबी, दुर्भा चौधरी, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड, सूरज जैसवारा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ,साम्या सिंह,सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम ,ज्योति राय -एफसीआई, सत्य प्रकाश राउत,आईआईटी, श्वेता तिवारी, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण , अंजू सिंह,बीपीएससी,राजेश चौधरी,न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, करन सिंह , बैंक ऑफ इंडिया , कौशिकी राय,एफसीआई, अपराजिता सिंह, एनएचपीसी , स्वेता रविदास ,कैग, प्रियंका गुप्ता , बैंक ऑफ इंडिया , साहिल सिन्हा,एयरफोर्स, राजेश सिंह, एनएचपीसी, तेज प्रताप ठाकुर ,एफसीआई, सेठू कुमार तांती,बीपीएससी,निधि सिंह, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, प्रिया कुमारी रजक,केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, पूजा साव – बैंक ऑफ इंडिया, आदित्य अवस्थी ,बीपीएससी, सोनू कुमार साव,एनएचपी, बिसाखा साव ,सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, सूरज जैसवारा – केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड , रोहित मेहता,आयकर विभाग, विवेक कुमार यादव , एनएचपीसी, रुकसार बानो, बीपीएससी, सत्य प्रकाश राउत ,भारतीय सर्वेक्षण विभाग,श्री रोहित मेहता राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून, आकाश मिश्रा,भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को सभागार में सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन शिवानी पांडे,अपराजिता विनय एवं धन्यवाद ज्ञापन उत्तम कुमार ने दिया।