जूनागढ़ : तस्वीर गुजरात के जूनागढ़ की है। यहां एक किसान ने कृत्रिम खेत में बाजरे की बालियां लगा दी हैं। ताकि बारिश के कारण पक्षी भूखे न रहें। ऐसे में रोजाना 2000 से ज्यादा तोते और अन्य पक्षी दाना चुगने के लिए खेत में पहुंच रहे हैं। केशोद इलाके का यह खेत धनसुखभाई डोबरिया का है। उन्होंने बताया कि बारिश में पक्षियों को खाने की समस्या रहती है। इसलिए यह खेत बनाया है। इसका नाम ‘अन्न क्षेत्र’ रखा है।