कोलकाता : होली को सुरक्षित तरीके से खेलने के महत्व को समझाने और जागरुक बनाने के लिए कामधेनु पेंट्स ने डिजिटल अभियान चलाया है। होली के हुड़दंग में अक्सर महिलाओं पर कोई भी राह चलता पानी के गुब्बारे फेंक देता है जो त्योहार को उत्पीड़न बना देता है। ऐसे में इसके खिलाफ ‘कलरविदकेयर’ नामक यह अभियान आवाज उठाता है। कामधेनु पेंट्स के निदेशक सौरभ अग्रवाल ने कहा कि त्योहार को इसके मूल स्वरूप में मनाया जाना चाहिए और यह अभियान उसी दिशा में एक कदम है।