नयी दिल्ली : 74वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबे क्रिकेट प्रशंसकों के लिए शनिवार की शाम एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी। भारतीय क्रिकेट टीम के सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने करियर के शुरुआत लेकर अभी तक के बेस्ट प्रदर्शनों का एक वीडियो सोशल मीडिया साइट Instagram (इंस्टाग्राम) पर साझा किया। इसके साथ उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए लिखा, अभी तक आपसे मिले प्यार व समर्थन के लिए धन्यवाद। मुझे आज शाम 7.29 बजे से रिटायर्ड समझा जाए। उनका यह सन्देश जंगल की आग की तरह चंद मिनटों में फैल गया। उनके प्रशंसकों ने उन्हें लगातार मैसेज करना जारी रखा है। कुछ मैसेज पर धोनी ने उत्तर भी दिया है। गौरतलब है कि पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से ही धोनी क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने उस दौरान घरेलू मैच भी नहीं खेले थे और आर्मी के साथ ट्रेनिंग करने चले गए थे।
एम. एस. धोनी ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है मगर वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सीईओ ने कहा था कि धोनी आईपीएल 2020 और 2021 आईपीएल खेलते रहेंगे और जहां तक होगा 2022 में भी नजर आएंगे।
सुरेश रैना ने भी कहा अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा
धोनी के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी के अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा के तुरंत बाद भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने भी सोशल मीडिया साइट इस्टाग्राम पर धोनी के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘ M.S. Dhoni आपके साथ खेलना शानदार रहा। मैंने भी गर्व के साथ आपके सफर का साथी बनने का रास्ता चुना है। धन्यवाद। जय हिन्द!’