एचआईटीके की छात्रा टीसीएस कोडविटा सीजन -10 के ग्रैंड फिनाले में

कोलकाता । हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एचआईटीके) की छात्रा ऋतुपर्णा पादिरा ने प्रतिष्ठित एवं विश्वस्तरीय टीसीएस कोडविटा 2022 के दसवें सीजन की ग्रैंड फिनाले की सूची में जगह बना ली है। टीसीएस द्वारा विद्यार्थियों में कौशल एवं नवाचार यानी इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। ऋतुपर्णा उन 30 उम्मीदवारों की सूची में शामिल है जिनका चयन मई में आयोजित होने जा रहे ग्रैंड फिनाले के लिए किया गया है। दूसरे चरण में इस छात्रा ने वैश्विक रैंकिंग में 28वां स्थान प्राप्त किया। पूरे विश्व से 2 हजार विद्यार्थियों ने इस चरण में भाग लिया था। ऋतुपर्णा ने कहा कि उसे कोडिंग अच्छी लगती है और इस प्रतियोगिता ने उसका आत्मविश्वास बढ़ा दिया है। विश्व की शीर्ष प्रोग्रामर बनने की इच्छा रखने वाली इस छात्रा को एकबारगी मेल में प्राप्त उसके चयन की सूचना पर विश्वास नहीं हुआ। हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ पी.के. अग्रवाल एवं संस्थान के कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. मजुमदार ने ऋतुपर्णा की सराहना की। गौरतलब है कि संस्थान से इसी विभाग के एक अन्य छात्र श्रंजय राय ने पहले चरण में पूरे भारत की सूची में जगह बनायी थी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।