उत्तराखंड में विंडलास डेवलपर ने पूरी सबसे बड़ी रियल इस्टेट डील

मुम्बई : देहरादून के विंडलास डेवलपर को एसडब्ल्यूएएमआईएच इन्वेस्टमेंट फंड ने उसकी टाउनशिप परियोजना विंडलास रिवर वैली को पूरा करने के लिए निवेश की अनुमति दे दी है। 171 करोड़ रुपये के इस निवेश से कम्पनी को 35 एकड़ में फैली इस टाउनशिप के विभिन्न चरणों का निर्माण पूरा करने, विकास में तेजी लाने और रियल इस्टेट का पैमाना बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह टाउनशिप विश्वस्तरीय आवास उपलब्ध करवाने वाला उत्तराखंड का सबसे बड़ा पूर्ण इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट है। कई परिवारों को उनके मकानों की चाबी सौंप दी गयी है। एसडब्ल्यूएएमआईएच केन्द्र द्वारा किफायती और मध्यम वर्ग परिवारों के लिए स्पेशल विंडो के तहत स्थापित वैकल्पिक निवेश फंड है। आशिका कैपिटल लिमिटेड इस सौदे के लिए प्रमुख सलाहकार थी। एसबीआईकैप वेंचर्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कोझिकोटे ने बताया कि मौजूदा परिस्थितियों में किसी परियोजना का काम जल्द पूरा होना खुशी की बात है। हम देहरादून में डील करने पर ध्यान दे रहे हैं और देश भर में मौजूदगी बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। विंडलास के सीईओ प्रणव रस्तोगी ने बताया कि सभी सुविधाओं से युक्त यह इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट चरणबद्ध तरीके से पूरा होगा। आशिका कैपिटल लिमिटेड के प्रेसिडेंट योगेश शेट्ये ने कहा कि उनकी कम्पनी रियल इस्टेट परियोजनाओं की मुश्किलें दूर करने के लिए नये – नये समाधान खोजती है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।