इक दर्द!

पूजा सिंह
मरना अब आसान है
मरने के लिए
पार नही करनी पड़ रही अब
उम्र की दहलीज ।
बस
होनी चाहिए व्यवस्था
बनना चाहिए माहौल
खड़े हैं कतार में लोग
निराश एक रोदन में!
जिस दिन
जिसकी ड्यूटी खत्म होगी
वे भी हो जाएंगे खत्म।
मायूसी बिखड़ी पड़ी है
चारो ओर बन रहा है
तमाशा सन्नाटे में
शहरों में जल रही है लाइट्स
हो गई है चकाचौंध
सिवाए उस घर के
जिसका दीया
अब बुझ गया था।
मैंने सुनी एक ख़बर
जिसमे सौ मजदूर
भूख से तड़प कर
मर चुके थे
जिसमे
डेढ़ साल की बच्ची
मर चुकी माँ के
सीने पर लोट रही थी।
मैंने देखी एक ख़बर
जिसमे
लाखों लावारिस लाशें
निकाली जा रहे थीं!!
और
देख पा रही हूँ उस घर को भी
जिसकी चौखट पर
यमदूत घंटियाँ बजा रहा है
वह जो कराह रहा है दर्द से
फिर भी कह रहा है छोड़ दो…..!
मैं जीना चाहता हूँ
रास्ते अभी खत्म नहीं हुए मेरे
वो भय जो साक्षात है
जो है प्रत्यक्ष  लगातार
वो  महज़ इक दर्द है!!

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।