नयी दिल्ली : इंडियन बैंक के एटीएम से एक मार्च से 2000 रु. के नोट नहीं मिलेंगे। इंडियन बैंक के मुताबिक उसके एटीएम में 2000 के नोट रखने वाले कैसेट्स को डिसएबल कर दिया जाएगा। बैंक ने कहा कि ग्राहकों को 2000 रु. के नोट रिटेल आउटलेट्स व अन्य जगहों पर बदलने यानी एक्सचेंज कराने में परेशानी होती है। बैंक के अनुसार जिन ग्राहकों को 2000 रुपये का नोट चाहिए, वे शाखाओं में जाकर इनकी निकासी कर सकते हैं। बैंक अब 2000 के नोट के बदले एटीएम में 200 के नोट डालेगा। इलाहाबाद बैंक के एटीएम के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि विलय के बाद उनके एटीएम के बारे में फैसला किया जाएगा।
अन्य बैंकों के एटीएम में मिलते रहेंगे 2,000 के नोट
अन्य बैंकों के एटीएम में 2,000 के नोट मिलते रहेंगे। फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम्स के प्रेसिडेंट वी बालासुब्रमण्यन ने कहा कि हमारे ग्राहक निजी बैंकों की ओर से 2,000 के नोट की लोडिंग बंद करने का कोई निर्देश नहीं है। कंपनी देश में कई बैंकों के एटीएम नेटवर्क को प्रबंधित करती है।
इस वित्त वर्ष नहीं छपा 2000 रु. का एक भी नोट
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2,000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी है। रिजर्व बैंक ने एक आरटीआई के जवाब में खुलासा किया है। आरबीआई ने इस वित्त वर्ष (2019-20) में एक भी 2,000 रुपये का नोट नहीं छापा है। बता दें कि नवंबर 2016 में नोट बंदी के बाद 2000 रुपये के नोट चलन में आए थे। आरबीआई ने आरटीआई का जवाब देते हुए कहा कि 2016-17 के वित्त वर्ष के दौरान 2,000 रुपए के 3,542.991 मिलियन नोट छापे गए थे। अगले साल यह 111.507 मिलियन नोट तक कम हो गया। 2018-19 में बैंक ने 46.690 मिलियन नोट छापे।