बेंगलुरू : आक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी प्रेस :ओयूपी: ने आज हिन्दी आनलाइन शब्दकोश शुरू करने की घोषणा की। ओयूपी ने कहा कि आक्सफोर्ड वैश्विक भाषा कार्यक्रम में शामिल होने वाली हिन्दी नौवीं भाषा है । रांची विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डाक्टर पूनम निगम सहाय ने कहा कि हिन्दी साइट को एक ‘लैंगएज चैंपियन’ से मदद मिलेगी जो इस पहल को रणनीतिक परामर्श देगा और जागरूकता बढाने में मदद देगा।