‘तेरे नाम’ जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन करने वाले अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक का गत 9 मार्च को निधन हो गया है । वह 66 वर्ष के थे । कौशिक बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक रंगकर्मी थे । कथित तौर पर कौशिक को कार में यात्रा के दौरान हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
एक एक्टर के रूप में, उन्हें मिस्टर इंडिया में “कैलेंडर” की भूमिका से की थी। दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर के रूप में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था ।
उन्होंने 1990 में आई सुपरहिट फिल्म ‘राम लखन’ और 1997 में ‘साजन चले ससुराल’ में हास्य भूमिकाओं के लिए फिल्मफेयर अवार्ड जीता था। उन्होंने कुंदन शाह की कॉमेडी क्लासिक ‘जाने भी दो यारों’ (1983) के लिए डायलॉग भी लिखे थे । उन्होंने 2003 में आई रोमांटिक- ट्रेजडी फिल्म तेरे नाम का निर्देशन किया था । इसके अलावा उन्होंने ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ फिल्म का भी निर्देशन किया था ।
सतीश का जन्म 13 अप्रैल 1956 को महेंद्रगढ़, हरियाणा में हुआ था । उन्होंने 1972 में किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली से स्नातक किया था । वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व छात्र थे । उनके परिवार में उनकी पत्नी शशि और 11 वर्षीय बेटी वंशिका कौशिक हैं ।