कोलकाता : पेंट निर्माता कम्पनी कामधेनु पेंट्स लॉकडाउन के दौर में जरूरतमंदों की सहायता के लिए योगदान दे रही है। जम्मू में कम्पनी ने 100 स्थानीय परिवारों को सहायता प्रदान करते हुए जरूरी सामान मुहैया करवाये हैं। यह सामान पूर्व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री बाली भगत, उद्यमी तृप्ता देवी, भाजपा मण्डल प्रधान सुरेश खजूरिया और जिलाध्यक्ष जम्मू जम्मू रूलर आर एस चिव की उपस्थिति में प्रदान किया गया। कामधेनु परिवार का प्रतिनिधित्व जम्मू एवं कश्मीर के ब्रांच हेड सुभाष नन्दा, एएसएम अनुराग कपूर व विक्रय टीम ने किया। कामधेनु लिमिटेड के निदेशक सौरभ अग्रवाल ने बताया कि कम्पनी के साथ जुड़े रंग करने वाले श्रमिकों की मदद कोविड -19 के दौर में की जा रही है। 5000 रंग मजदूरों तथा जम्मू में 5000 स्थानीय परिवारों की मदद की गयी है।