एथलीट मीट ऊर्जा 2020 में भवानीपुर कॉलेज के विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन

कोलकाता : एथलीट मीट 2020 में भवानीपुर कॉलेज के विद्यार्थियों ने गीतांजली स्टेडियम में स्पोर्ट्स के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किए। डिस्कस थ्रो, शॉट अप, जैवलिन थ्रो और कई प्रकार के रेस आयोजित किए गए जिसमें बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने हिस्सा लिया। एथलीट मीट ऊर्जा का उद्धाटन मशाल जला कर किया कॉलेज के अध्यक्ष चंपक लाल ए दोशी ने ।इस अवसर पर स्टेडियम का पूरा चक्कर लगाते हुए एनसीसी की कॉलेज टीम ने तिरंगे को सलामी दी। मैनेजमेंट के प्रमुख सदस्यों में रेणुका शाह, नलिनी पारेख आदि ने उद्घाटन समारोह में भागीदारी की। कॉलेज के डीन प्रो. दिलीप शाह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा प्रथम बार आयोजित की गई है जिसका उद्देश्य युवाओं को खेल के लिए उत्साहित करना। प्रो. मीनाक्षी चतुर्वेदी ने ऊर्जा के संचालन में सहभागिता की। प्रशिक्षक  भावेश और रूपेश ने स्पोर्ट्स की पूरी तरह से बागडोर संभाली। डॉ. दिव्येष शाह की देख रेख में विद्यार्थियों के सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स विद्यार्थियों की टीम द्वारा संपन्न की गयी। 100, 200,400मीटर रेस, रिले रेस, रिवर्स वॉक, आदि रेसों के छात्र छात्राओं की टीमों ने प्रदर्शन किए। डिस्कस थ्रो में प्रथम अंकुश जाजोदिया और ज्योति गोराल रहे वहीं शॉट पुट में विवेक परमार और अक्षिता केडिया रहे। जेवलिन थ्रो में उत्कर्ष ओझा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ एथलीट छात्रों में राजाराम चौधरी और निमेष जायसवाल एवं छात्राओं में सपारिया चक्रवर्ती को बेस्ट एथलीट प्रदर्शन का खिताब दिया गया। शिक्षकों और गैर- शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। ऊर्जा के साथ साथ गीतांजली स्टेडियम में कॉर्निवाल का भी आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने 27 स्टॉलों को लगाया गया जिसमें खाने पीने के सामानों के अलावा फिटनेस और योग आदि के स्टॉल देखे गए। पेट शो में विद्यार्थियों ने अपने-अपने डॉग शो किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गायिका ऑन्ड्रिला और सौरभ गोस्वामी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।फोटोग्राफी में निशांत और सम्राट दास के प्रमुख स्थान रहे । डॉ वसुंधरा मिश्र ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।