सुमधुर संगीत के वादे के साथ आई इंटरनल साउड्स संगीत कम्पनी

कोलकाता।  संगीत की दुनिया में गुणवत्तापरक मधुर संगीत लाने के उद्देश्य से नयी संगीत कम्पनी “इटरनल साउंड्स” ने कदम रखा है। टाटा 88 ईस्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में इसका उद्घाटन किया गया । वित्त बाजार विशेषज्ञ उत्सव पारेख, उद्योगपति मयंक जालान, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एवं फिल्म निर्माता गौरांग जालान एवं विख्यात तबला वादक विक्रम घोष की भागीदारी में यह कम्पनी आरम्भ हुई है। इस मौके पर मशहूर गायिका उषा उत्थुप, फिल्म निर्देशक अरिंदम सिल, संगीतज्ञ उस्ताद राशिद खान के साथ टॉलीवुड अभिनेत्री जया सील घोष व अन्य संगीत जगत से जुड़ीचर्चित हस्तियाँ उपस्थित थीं।
इस अवसर पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए संगीतज्ञ विक्रम घोष ने कहा, ‘आज के जमाने में ज्यादातर लोग अब केवल ऐसा संगीत बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहें हैं, जो मौसम की तरह बदलते रहता है जबकि दूसरी ओर, इटरनल साउंड्स का विजन स्थायी संगीत बनाने पर ध्यान केंद्रित करना है। यहां उल्लेखनीय संगीत जगत के कुछ चर्चित चेहरों में जैसे, हरिहरन, उषा उत्थुप, सोनू निगम, शान, कविता सेठ, महालक्ष्मी अय्यर आदि प्रमुख हैं। शास्त्रीय विधा में हम पंडित विश्वमोहन भट्ट, पंडित अजय चक्रवर्ती, उस्ताद राशिद खान, पंडित रोनू मजूमदार, कौशिकी चक्रवर्ती सहित कई अन्य गणमान्य लेखक के साथ मिलकर हम कई भावपूर्ण रचनाएँ आगे चलकर करेंगे! हम जॉन मैकलॉघलिन, नोरा जोन्स, रिकी केज, अनुष्का शंकर, ग्रेग एलिस, स्टीव स्मिथ आदि जैसे कई प्रमुख कलाकारों को उनकी सहमति के आधार पर उनके लिए कई अंतरराष्ट्रीय मंच बनाना चाहते हैं।  केवेंटर एग्रो लिमिटेड के एमडी मयंक जालान ने कहा, हम ऐसा संगीत बनाना चाहते हैं, जो भारतीय संगीत को संपूर्ण रूप से कवर कर इसे परिपूर्ण करे। यह भी ध्यान में रखने की जरूरत है कि, जरूरी नहीं कि मौसमी हिट के उद्देश्य से यह संगीत संचालित हो। हमें उम्मीद है कि हम आने वाले वर्षों में अपने दर्शकों को बहुमूल्य संगीत उपहार में देने में सक्षम होंगे। उत्सव पारेख (चेयरमैन, एसएमआइएफएस कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड) ने कहा, ‘इटर्नल साउंड्स’ में हमेशा महान प्रतिभा की झलक छिपी रहेगी। हम दृढ़ता से मानते हैं कि कई लोगों में अभी भी गुणवत्तापूर्ण संगीत की कई शैलियां मौजूद है, वे ऐसे संगीत के पुनरुत्थान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। गौरांग फिल्म्स के निदेशक श्री गौरांग जालान ने कहा कि, ”इटर्नल साउंड्स में हम इसके भविष्य को लेकर काफी आशावादी हैं। इसके जरिए स्थायी संगीत बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, सदाबहार गायक हरिहरन जी के साथ 5 गानों वाला रोमांटिक एल्बम हम जल्द ही रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं, जो हमारी पहली रिलीज होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *