.यूनियन टेक्सटाइल्स मिनिस्टर स्मृति ईरानी को एचआरडी मिनिस्ट्री से हटाए जाने के फैसले को उनके डिमोशन के रूप में देखा जा रहा था। हालांकि वे इससे निराश नहीं हुईं और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए एक बार फिर ट्विटर पर छा गई । – नरेंद्र मोदी के डिजीटल इंडिया कैंपेन के तहत टेक्सटाइल मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने हैंडलूम कैंपेन की घोषणा करते हुए फोटो पोस्ट की।
स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर बिहार की बुनी नीली साड़ी में अपनी फोटो शेयर करते हुए लोगों से हैंडलूम का इस्तेमाल करने की अपील की।
– 7 अगस्त (नेशनल हैंडलूम डे) को इस कैंपेन का पूरा स्वरूप देखने को मिला।
ईरानी के ट्रेडिशनल ड्रेस में फोटो ट्वीट करने के बाद पॉलिटिशियंस, सेलेब्स और क्रिकेटर्स ने इसे फॉलो किया।
स्मृति ईरानी ने नेशनल हैंडलूम डे पर किए गए अपने ट्वीट में लिखा,’इंडियन हैंडलूम भारतीय संस्कृति और विरासत का प्रतीक है। इस समृद्ध परंपरा को धारण करें और 43 लाख बुनकरों और उनके परिवारों को सपोर्ट करें।
स्मृति ईरानी के इस फोटो को ट्वीट करने के बाद लोगों ने #IWearHandloom से कमेंट करना शुरू कर दिया और राजनेताओं से लेकर क्रिकेटर्स और फैशन से जुड़े कई लोगों ने इसमें हिस्सा लिया।
स्मृति ईरानी की अपील पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने हैंडलूम की साड़ी और सूट पहना।
समर्थन के लिए स्मृति ईरानी ने सुषमा और मेनका का धन्यवाद दिया।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू, पीयूष गोयल, जयंत सिन्हा सबने हैंडलूम से बने कपड़ों की तारीफ की और फोटो भी रिट्वीट की।