सर्दियों में शादी हो तो फैशन और सर्दियों में अपना बचाव टेढ़ी खीर होता है। स्वेटर में तो आप अपना एथनिक स्टाइल नहीं दिखा पाएंगी. अगर आप किसी शादी में साड़ी या लहंगा पहन रही हैं तो इसके ऊपर स्वेटर पहनने से परिधान की खूबसूरती छुप जाती है और इनकी डिज़ाइन भी नहीं दिख पाती है। इससे बचने के लिए आप अपनी साड़ी या लहंगे के साथ वेलवेट ब्लाउज़ बनवाएं. वेलवेट फैब्रिक सर्दियों के लिए एकदम सही होता है। ये आपको ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखाता है –
डिज़ाइनर्स भी विंटर वेंडिग्स के लिए वेलवेट फैब्रिक ही सजेस्ट करते हैं. वेलवेट ब्लाउज़ में भी आप कई तरह की डिज़ाइन्स बनवा सकती हैं।
आप ये हैवी एम्बेलिश्ड फुल स्लीव्ज़ वेलवेट ब्लाउज़ भी बनवा सकती हैं। नेक और स्लीव्ज़ पर एम्बेलिश्ड वर्क रखें। पीछे की डिज़ाइन में आप बैकलेस राउंड डिटेलिंग करवा सकती हैं। अपनी साड़ी या लहंगे के साथ कॉन्ट्रास्टिंग कलर का एम्ब्रॉएडर्ड वेलवेट ब्लाउज़ चुनें और उसे इस तरह राउंड नेक ज़िप डिज़ाइन में बनवाएं।
साड़ी के कॉन्ट्रास्टिंग कलर का वेलवेट ब्लाउज़ फैब्रिक लें और उसकी स्लीव्ज़ में साड़ी के बॉर्डर की डिज़ाइन लगवाएं। ये आपको ट्रेंडी लुक देगा। आप इसे डीप स्केवेयर नेक बनवा सकती हैं।
वेलवेट बेहद ग्रेसफुल लुक देता है। आप प्लेन वेलवेट ब्लाउज़ भी बनवा सकती हैं। इसे आप एक मैचिंग स्टोल से एक्सेसराइज़ करें और साथ में स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहनें।
अगर आपको हैवी लुक चाहिए तो ये बोट नेक फुल स्लीव्ज़ ब्लाउज़ बनवाएं। इसकी स्लीव्ज़ में सिल्वर और नेक में गोल्डन फ्लोरल प्रिंट करवा सकती हैं।