शिक्षा के क्षेत्र में लायंस क्लब ऑफ कोलकाता, डिस्ट्रिक्ट 322बी2 का गुरुकुल अवार्ड्स काफी उल्लेखनीय है। हाल ही यह पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया जिनमें विभिन्न बोर्डों के मेधावी विद्यार्थियों, प्रिंसिपलों तथा शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। फेसेस के सहयोग से आयोजित इस पुरस्कार समारोह में फेसेस के प्रेसिडेंट इमरान जाकी, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल ऋचा शर्मा, बेलारूस के कौंसुल जनरल सीताराम शर्मा के अतिरिक्त गुरुकुल अवार्ड्स के संस्थापक तथा चेयरमैन आशीष झुनझुनवाला भी उपस्थित थे। संस्था मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी देती है।