पहलवानी में ओलिंपिक पदक जीतने वाले योगेश्नवर दत्त ने बढ़ती गर्मी पर ट्वीट करते हुए लोगों पर तंज कसा है। दत्त ने ट्वीट कर कहा, आम, नीम, पीपल और बरगद के पेड़ काटकर घर में मनी प्लांट लगाने वाली मानव जाति को भीषण गर्मी की शुभकामना। दत्त के इस ट्वीट को लोगों ने खूब पसंद किया है। अब तक 4.3 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है और 2.4 हजार लोगों ने री- ट्वीट किया है। कई ट्विटर यूजर्स ने दत्त के इस ट्वीट का जवाब दिया है। @Dixit_G नाम के यूजर ने लिखा, जो लोग मनी प्लांट लगाते हैं वो एसी में रहते हैं और आम, नीम लगाने वाले भरी गर्मी में, यही विडंबना है। वहीं @Vandanaruhela ने लिखा, बात तो सही है भाई, मगर क्या करें। 150 स्क्वेयर यार्ड में मनी प्लांट ही लग सकता है। 500 मिले तो आम, नीम, पीपल सब लगा लें। वहीं @MaheshN48117609 नाम के यूजर ने लिखा, भाई जी इन लोगों को क्या पता गर्मी क्या होती है। ये गर्मी भी बेचारे गरीब को ही लेकर डूबेगी।
@DuttYogi जो लोग मनी प्लांट लगाते हैं वो AC में रहते हैं और आम नीम लगाने वाले भरी गर्मी में, यही बिडम्बना है इस धरती की
@DuttYogi भाई जी इन लोगो को क्या पता गर्मी क्या होती हे।ये गर्मी भी बेचारे गरीब को ही लेकर डुबेगी।
@DuttYogi हम लोग काफी विकसित और जानकार हो गए है इसीलिए पेड़ो का #पूजन बन्द कर दिये।
— Satyam Barnaval
@DuttYogi पहलवान जी बातों बातों में जोरदार बात कह गए।