दुनिया भर में 18 करोड़ लोगों ने देखा आईसीसी महिला विश्व कप

दुनिया भर से करीब 18 करोड़ दर्शकों ने हाल में समाप्त हुए आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट के मुकाबलों को देखा जिसमें मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड से हारकर उप विजेता रही थी।

भारत में करीब 15.6 करोड़ लोगों ने टूर्नामेंट के मुकाबले देखे जिसमें से आठ करोड़ दर्शक ग्रामीण क्षेत्र से थे जबकि फाइनल देखने वाले लोगों की संख्या 12.6 करोड़ रही। भारत के शानदार प्रदर्शन से देश में महिला क्रिकेट मुकाबले देखने वाले लोगों में 500 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार 2013 में पिछले चरण की तुलना में मैच देखने के घंटों में भी करीब 300 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘सभी क्षेत्रों में दर्शकों में काफी वृद्धि हुई है लेकिन 2013 की तुलना में दक्षिण अफ्रीका में मैचों के घंटे में आठ गुना इजाफा हुआ और भारत में इसमें काफी बढ़ोतरी हुई विशेषकर ग्रामीण इलाकों में। ’’ आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘‘हम महिला विश्व कप के असर को देखकर काफी खुश हैं। हमें लगा कि महिला क्रिकेट के लिये यह समय सही था जिससे हम खेल के दर्शकों में बढ़ोतरी कर सकते हैं और ये संख्यायें इसकी पुष्टि करती हैं।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।