चश्मा पहनना भले ही स्टाइलिश कहा जाता हो मगर सच तो यही है कि लड़कियाँ आज भी यही मानती हैं कि यह उनकी खूबसूरती बिगाड़ देता है। हालांंकि ऐसा नहीं है मगर चश्मा आपकी जरूरत भी है और जब यह जरूरत है तो आप इसे भी अपनी तरह स्टाइलिश तरीके से पहन सकती हैं और इसके लिए आजमाइए ये मेकअप टिप्स –
कुछ लेंस आंखों को छोटा दिखाते हैं जबकि असली में ऐसा होता नहीं है। इससे बचने के लिए पिंक आय-लाइनर यूज करें। इसे नीचे वाली लैश-लाइन पर लगाएं जिससे आंखें ज्यादा खुली नजर आएं।
फ्रेम ही आइब्रोज पर फोकस बनाते हैं। इसलिए इन्हें हमेशा वेल-ग्रूम्ड रखें। ब्रो-पेन्सिल या पाउडर लगाने के पहले आइब्रोज के लिए ब्रो-कोम्ब यूज करें।
चश्मा आपके अंडर-आय सर्कल को हाइलाइट कर सकते हैं। फाउंडेशन से कंसीलर का शेड थोड़ा लाइट होना चाहिए। इसे इनर-कॉर्नर और अंडर-आईज में यूज करें तभी पूरा एरिया ब्राइट और लिफ्ट-अप दिखाई देगा।