ग्रैमी में भारत का प्रतिनिधित्व कर गर्वान्वित हुए संदीप दास

विश्व संगीत श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले भारतीय तबला वादक संदीप दास का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना गौरव का क्षण था।

विश्व संगीत श्रेणी में भारतीय तबलावादक संदीप दास और यो यो मा के एलबम ‘सिंग मी होम’ ने सर्वश्रेष्ठ एलबम का पुरस्कार जीता है ।
संदीप इस बात से दुखी हैं कि शास्त्रीय संगीत को देश में वह सम्मान नहीं मिलता जो उसे मिलना चाहिए, जबकि पश्चिम में उसकी लोकप्रियता बढ़ रही है।
पुरस्कार पाने के बाद लॉस एंजिलिस से संदीप ने फोन पर कहा, ‘‘यह तीसरी बार मेरे लिए सौभाग्यपूर्ण रहा। मैं जो हूं और जहां से आता हूं, उस पर गर्व है, फिर चाहे सांस्कृतिक रूप से हो या संगीत के क्षेत्र में। मुझे लगता है काश हमारे देश में भी संगीत की इतनी पहचान होती, जिसकी जड़ें इतनी गहरी हैं और जो हमारे खून में बसा हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई शिकायत नहीं है, बस एक इच्छा है। काश पारंपरिक संगीत के संबंध में लोगों के बीच और जागरूकता होती। मुझे हार्वड विश्वविद्यालय से बुलावा आया, लेकिन मेरे अपने शिक्षण संस्थान बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने अब तक मुझमें कुछ खास नहीं देखा।’’

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।