गंदे विचारों को ‘शेव’ कर डालेंगी ये लड़कियां

 

छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों पर लोगों के गलीच विचारों को शेव करने का बीड़ा अब टीवी हीरोइनों ने उठा लिया है। ये रेजर हाथ में लेकर धमका रही हैं, सुधर जाओ और अपने गंदे विचारों को शेव कर लो…वरना अच्छा नहीं होगा। ठहरिए इससे पहले कि आप कुछ और समझें, हम बता दें कि  सोशल मीडिया पर यह कैंपेन #ShaveTheOpinion नाम से हिट हो रहा है

बेहद सीरियल से अपनी अलग पहचान बना रही है जेनिफर विंगेट ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ जब तुम लड़की को उसके कपड़ों पर जज करते हो तो वह उसकी नहीं, तुम्हारी सोच बताता है। जो हमें जज करते हैं, वो जाएं और अपने विचार शेव कर लें। #ShaveYourOpinion’

ये है मोहब्बतें की शगुन यानि अनीता हसनंदानी ने लिखा, ‘जो हमारे कपड़ों को जज करते हैं, वो जाकर पहले अपना विचार शेव करें। #ShaveYourOpinion’

मंदिरा बेदी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर के लिखा, ‘यह उन सभी के लिए है जिन्हें मेरे कपड़ों से तकलीफ है। तुम जाकर अपने विचार क्यों नहीं शेव कर लेते। #ShaveYourOpinion!’

टेनिस खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने भी समाज की इस सोच पर नाराजगी जताते हुए तस्वीर डाली। उन्होंने लिखा, ‘वो सब लोग अपनी सोच को शेव कर लें जो जिन्हें हमारे कपड़ों से तकलीफ है। #ShaveYourOpinion’

श्रुति सेठ, जो अपनी सोच को व्यक्त करने से कभी नहीं डरतीं, उन्होंने लिखा, ‘जाओ, जाकर उस सोच को पहले खत्म करो जो हमारे कपड़े जज करती है। #ShaveYourOpinion’

 

 

 

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।