मुंबई। रियो ओलंपिक में भारतीय एथलिट कुछ खास कमाल नहीं कर पाएं। साक्षी मलिक और पीवी सिंधु को छोड़कर कोई भी भारतीय एथलिट पदक हासिल करने में कामियाब नहीं हो सका। खेलों के प्रति लगाव रखने वाली मुंबई के एक स्कूल की 9वीं की छात्रा ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर खेल के मैदान के लिए जगह मांगी है, ताकि वो ओलंपिक की तैयारी कर सके। नवी मुंबई के पास रहने वाली साक्षी तिवारी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपने स्कूल के पास प्लेग्राउंड बनाने के लिए जगह की मांग की। साक्षी ने लिखा कि उनके स्कूल के पास कोई मैदान नहीं है। वह ओलंपिक में जाकर भारत का नाम रोशन करना चाहती है। छात्रा के खत के जवाब में पीएमओ ने स्कूल प्रशासन को पास ही एक जगह दे दी, जहां अब उन्हें खेल का मैदान बनाने की इजाजत मिल गई है। साक्षी ने बताया कि वो पीएम के मन की बात से काफी प्रेरित हुई। उसी कार्यक्रम से उसे पीएम को खत लिखने का विचार आया। साक्षी को अब पीएम की ओर से मदद के तौर पर खेल का मैदान मिल गया है। आपको बता दें कि पीएम मोदी जितना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं उतने ही वो खतों को लेकर भी सजग रहते हैं।