एसोसिएशन ऑफ आर्टिटेक्ट्स, बिल्डर्स, इंटीरियर डेकोरेटर्स एंड अलाएड बिजनेस (एबीआईडी) ने हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर पोरा बस्ती के बच्चों को दिया रंगों का तोहफा। दरअसल इस संस्था ने इस बस्ती के 300 मकानों की बाहरी दीवारों को बड़ी खूबसूरती से रंग दिया और कर दिया उसका मेकओवर। इस मौके पर एबीआईडी के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, सचिव आनंद गुप्ता समेत संस्था के कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। द मेकओवर स्टोरी इंटीरियर डिजाइनर अरुनिका सरकार की परिकल्पना थी जिसका उद्देश्य सामाजिक मनोविज्ञान में बदलाव लाना था। बच्चों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।