98 साल की उम्र में हासिल की एम.ए की डिग्री

पटना :  नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) के 12वें दीक्षांत समारोह में 98 साल के वयोवृद्ध राज कुमार वैश्य को एम.ए की डिग्री से नवाजा गया। पटना में आयोजित एनओयू के दीक्षांत समारोह में मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने वैश्य को अर्थशास्त्र में एम.ए की डिग्री प्रदान की ।

वैश्य ने एम.ए (अर्थशास्त्र) में 2015 में दाखिला लिया था। अपनी डिग्री प्राप्त करने के बाद वैश्य ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं आज बहुत खुश हूं । मैंने कड़ी मेहनत की थी । लंबे समय से मैं मास्टर डिग्री पूरी करना चाह रहा था…..युवाओं को सिर्फ करियर नहीं बल्कि अपनी शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए ।’’ कुल 22,100 छात्रों को इस साल विभिन्न डिग्रियां प्रदान की गईं । वैश्य 29 स्वर्ण पदक विजेताओं सहित 2780 ऐसे छात्रों में से थे जिन्हें दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया गया ।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।