पंजाबी के प्रसिद्ध नाटककार और उपन्यासकार अजमेर औलख का वीरवार सुबह देहांत हो गया। वे काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। 75 वर्षीय औलख ने अपने मानसा स्थित घर में ही अंतिम सांस ली। 16 जून शुक्रवार को मानसा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अजमेर औलख को साल 2008 में कैंसर की बीमारी का पता चला था, जिसके चलते उनकी रीड की हड्डी में तकलीफ शुरू हो गई थी। अमजेर सिंह औलख पिछले एक महीने से फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे और एक हफ्ता पहले ही डिस्चार्ज हुए थे।
सिद्धू ने अपनी जेब से दिया था 8 लाख का चेक
विशेष उल्लेखनीय है कि काफी समय से कैंसर से जूझ रहे औलख के इलाज में आया 8 लाख रुपये का बिल पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी जेब से भरा था। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी उनका हाल चाल जाना था।
वहीं हाल ही में सेहत मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने ऐलान किया था कि सरकार उनके इलाज का सारा खर्च वहन करेगी। साथ ही अस्पताल को निर्देश दिया था कि वे उनके इलाज का बिल सीधा सरकार को भेजें। महिंद्रा खुद निजी तौर पर औलख का हाल जानने को अस्पताल गए थे।