जेईई मेन 2017 में भारतीय सेना के ‘सुपर-40’ से कश्मीर के 28 बच्चों का चयन

भारतीय सेना  द्वारा चलाए जा रहे ‘सुपर-40’ प्रोग्राम के तहत जम्मू कश्मीर क्षेत्र के  28 बच्चों ने जेईई मेन-2017 परीक्षा पास कर ली है। पिछले कुछ वर्षों के रिजल्ट के मुकाबले ये परिणाम सबसे अच्छा माना जा रहा है।

हर साल भारतीय सेना द्वारा कुछ बच्चों का चयन इंजीनियरिंग में दाखिले की तैयारी के लिए किया जाता है। इसकी शुरुआत साल 2013 में की गई थी। इसे इंडियन आर्मी के ट्रेनिंग पार्टनर सेंटर फॉर सोशल रेस्पॉन्सिबिलीटी एंड लर्निंग (CSRL) एंड पेट्रोनेट (LNG) के साथ मिलकर चलाया जाता है।
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि ये पहला बैच था जिसमें कश्मीर घाटी से 5 लड़कियों को ट्रेनिंग के लिए चुना गया था जिनमें से 2 ने जेईई मेन परीक्षा पास कर ली।
‘2016 जुलाई में सुरक्षाबलों के साथ एन्काउंटर में मारे गए हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जारी हिंसा के बावजूद इंडियन आर्मी ने ये तय किया कि सब कुछ समय से चलता रहे’,
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना द्वारा इस प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है। परीक्षा का आयोजन अलग-अलग केंद्रों पर मुख्यतः अप्रैल और मई के महीने में किया जाता है।
इस साल जेईई मेन परीक्षा 02 अप्रैल (ऑफलाइन), 08 और 09 अप्रैल (ऑनलाइन) की गई थी जिसमें तकरीबन 11.8 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया था और 2.2 लाख बच्चों ने सेकेंड और फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया जो अब जेईई एडवांस परीक्षा में बैठेंगे।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।