ब्रिटेन का प्रतिष्ठित कैंब्रिज विश्वविद्यालय ने इस साल ब्रिटेन-भारत संस्कृति वर्ष उत्सव के तहत भारत के लिए नया दाखिला कार्यक्रम शुरू करने की योजना पेश की है। भारत के तीन पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह ने कैंब्रिज से पढ़ाई की है। कैंब्रिज ने इस सप्ताह एलान किया गया कि संस्थान के दाखिले से संबंधित कर्मचारी भारत का दौरा करेंगे और मुंबई, बेंगलुरू एवं दिल्ली में छात्रों से मुलाकात करेंगे।
विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘शिक्षाविदों की एक टीम दाखिले के मकसद से साक्षात्कार करने के लिए भारत का दौरा करेगी ताकि आवेदनकताओं को हमारी आवेदन प्रक्रिया के लिए ब्रिटेन का दौरा करने की जरूरत नहीं होगी।’’ यह एलान उस वक्त किया गया जब कैंब्रिज विश्वविद्यालय के कुलपति लेसजेक बोरीसेविक्ज ने अपनी भारत यात्रा के दौरान इस बात पर जोर दिया कि यह विश्वविद्यालय ‘भारत से बेहतरीन और होनहार छात्रों’ को आकषिर्त करने को लेकर प्रतिबद्ध है।