समाज को सूर्य की तरह आलोकित करे नौजवान पीढ़ी

 

                                         लघु नाटक मेले के साथ आरम्भ हुआ 22वां हिंदी मेला

img-20161226-wa0020

हिंदी मेला नौजवानों का  मेला है जो नौजवानों के लिए नौजवानों द्वारा किया जाता है। वरिष्ठ आलोचक तथा सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन के अध्यक्ष डॉ. शम्भुनाथ ने22वें हिंदी मेले के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए नौजवानों को सन्देश दिया कि वे हिंदी मेले से गुजरने के बाद सांस्कृतिक अँधियारे से घिरे समाज को सूर्य की तरह आलोकित करें। मेले का उद्घाटन छपते – छपते तथा ताज़ा टीवी के प्रमुख विश्वम्भर नेवर ने किया। उन्होंने हिंदी मेले द्वारा किये जा रहे निरंतर प्रयास की सराहना की। मुख्य अतिथि के रूप में कवि मानिक बच्छावत उपस्थित रहे। मेले की शुरुआत लघु नाटक मेले के साथ हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी जितेंद्र सिंह ने  कहा कि सारी विधाओं का समावेश नाटक में हैं और हिंदी मेले जैसे उत्सव रोज होने चाहिए।

img-20161226-wa0042

कवयित्री निर्मला तोदी ने कहा कि नाटक अवसाद को दूर करता है। उद्घाटन सत्र में रंगकर्मी महेश जायसवाल तथा सुरेश शॉ ने भी अपने विचार रखे। लघु नाटक मेले में माधव मिश्र सम्मान सोमनाथ चक्रवर्ती को प्रदान किया गया। मेले में प्रतिवेदन मिशन के महासचिव डा. राजेश मिश्र ने दिया। लघु नाटक मेले में 16 नाटकों का मंचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन ममता पाण्डेय तथा अनिता राय ने किया। अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन की तरफ से बूढ़ी काकी, संकल्प कला मंच की तरफ से संस्कार और भावना, रेनेसां की ओर से शर्त, नील दर्पण की तरफ से पिज्जा, आदर्श माध्यमिक की तरफ से अहमियत, नीलांबर की तरफ से द स्पून, आरबीसी सांध्य महाविद्यालय की तरफ से सदाचार की ताबीज, फ्लेम की तरफ से द फ्लेम, महाराजा मनींद्र चंद्र कॉलेज की तरफ से हिंदी बोल रही, अम्बेदकर पब्लिक स्कूल की तरफ से नई सोच नई उड़ान, सरोजनी नायडू कॉलेज की ओर से औरत, प्रकाश ग्रुप की तरफ से मंत्र, विद्यासागर विश्वविद्यालय की तरफ से दंडाराज, सेंट लुईस डे स्कूल की तरफ से जामुन का पेड़, खिदिरपुर कॉलेज की तरफ से रिफंड और कालकूट की तरफ से दादी मां का भूत प्रस्तुत किया गया।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।