मुंबई- उद्यमी मोहिनी शर्मा माने मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता के 2016 के संस्करण में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतियोगिता कल कोरिया में होगी। 28 वर्षीय मोहिनी के सिर पर इस वर्ष मई में मिसेज इंडिया का ताज सजा था।
डिजाइनर मासूमी मेवावाला ने खास तौर पर उनके गाउन और पारपंरिक पोशाक पर काम किया है जो भारत की आत्मा का प्रतिनिधित्व करेगा। मोहिनी ने कहा कि परिवार, काम और प्रतियोगिता की तैयारी के बीच संतुलना बनाना आसान काम नहीं था।
बहरहाल, वह खुश हैं कि वह आखिरकार इन सब में संतुलन बैठाने में कामयाब रही। उन्हें खुशी है कि वह भारत का प्रतिनिधत्व एक वैश्विक मंच पर कर रही हैं।
उन्होंने कहा ‘‘ यह अबतक आनंदपूर्ण सफर रहा है। छोटी से छोटी तैयारी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। मैं अतंरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का इंतजार कर रही हूं।’’ मोहिनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह हमेशा से मेरा सपना था और आखिरकार मैं इसे सच होते हुए देख रही हूं। मुझे आप सभी के समर्थन और स्नेह की आशा है।’’