मुंबई: अदाकारा गौहर खान, वरूण धवन-आलिया भट्ट अभिनीत ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में नजर आएंगी ।वरूण ने अपने, आलिया और गौहर वाला एक वीडियो इंस्टाग्राम के जरिए प्रशंसकों से साझा किया है ।लघु वीडियो की शुरूआत में वरूण ने कहा, ‘‘हैलो साथियों, बद्रीनाथ की दुल्हनिया की टीम में हमारे साथ खानों में से एक हैं।’’ इसपर आलिया ने जोड़ा ‘‘और लेडी खान’’ गौहर कदम रखेंगी । अदाकारा इस को लेकर काफी रोमांचित हैं । उन्होंने वरूण और आलिया के साथ वीडियो के अंत में कहा, ‘‘ये दोनों मेरे पसंदीदा अदाकार हैं और इनके साथ काम करके बहुत खुश हूं।’’ ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ वर्ष 2014 में आयी ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ की दूसरी किस्त है ।