बेस्ट फ्रेंड्स सोसायटी (बीएफएस) ने हाल ही में रिफ्यूज के जरूरतमंद बच्चों को चादरें, तकिए और तकिए के कवर प्रदान किए। यह संस्था की स्वस्थ जीवनशैली परियोजना का अंग है। बीएफएस के प्रेसिडेंट राजीव लोढ़ा ने यह इन बच्चों को नींद और स्वस्थ जीवन देने में मददगार होगा। रिफ्यूज के बासुदेव ने संस्था के प्रयास की सराहना की।