झुलसे हुए चेहरे से उनके साथ हुई दरिंदगी साफ झलकती है। उन्हें देखकर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि वो किस दौर को पार करके यहां खड़ी हैं लेकिन सिर्फ खड़ी नहीं हैं…पहचान बन चुकी हैं। न्यूयॉर्क फैशन वीक में जब रेशमा कुरैशी रैंप पर उतरीं तो सिर्फ तालियों की गूंज सुनाई दे रही थी। रेशमा इससे पहले भी कई शोज में हिस्सा ले चुकी हैं लेकिन ये पहला मौका था जब वो अंतरराष्ट्रीय मंच पर थीं।
रेशमा एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं। हालांकि जिस चेहरे को जलाकर उनकी पहचान को दाग बनाने की कोशिश की गई थी, अब वही चेहरा उनके साहस की कहानी बयान करता है। रेशमा के चेहरे पर एसिड किसी गैर ने नहीं बल्कि अपनों ने ही फेंका था। 2014 में रेशमा के जीजा ने और उनके दोस्तों ने ही उनके चेहरे पर एसिड फेंका था.
एक लंबे मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद जब रेशमा अपने पैरों पर खड़ी हुईं तो उनके पास एक जला हुआ चेहरा और बिखरे हुए सपने ही थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. पहली बार वो चर्चा में तब आईं जब मेक लव नॉट स्केयर्स नाम की संस्था से जुड़ीं। इसके तहत उन्होंने #EndAcidSale नाम की मुहिम का नेतृत्व भी किया। इसके बाद से वो लगातार सक्रिय हैं। न्यूयॉर्क फैशन वीक से पहले भी रेशमा कई फैशन शोज में जागरूकता फैलाने के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं।