नयी दिल्ली : एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया अगले वायुसेना प्रमुख होंगे। मई में वायुसेना उपप्रमुख बनाए गए भदौरिया वर्तमान वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ की जगह लेंगे। वायुसेना के इतिहास में 28 साल बाद ऐसा संयोग बना है कि सेवानिवृत्ति के दिन उपप्रमुख को प्रमुख बनाया जा रहा है। 1991 में एयर मार्शल एनसी सूरी भी ऐसी ही परिस्थिति में चीफ बने थे। भदौरिया दो साल तक यानी 62 की उम्र तक वायुसेना प्रमुख रहेंगे। गुरुवार को एक और संयोग भी बना, जो घरेलू लड़ाकू विमान तेजस से जुड़ा है। एयर मार्शल भदोरिया जिस तेजस विमान के टेस्ट पायलट रहे हैं, उसकी उड़ान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भरी और वायुसेना प्रमुख की नियुक्ति की घोषणा भी उसी दिन हुई। भदौरिया ने रफाल सौदे की अध्यक्षता की है: भदौरिया वायुसेना उपप्रमुख बनने से पहले बेंगलुरू ट्रेनिंग कमांड के प्रमुख थे। उन्होंने फ्रांस के साथ 36 रफाल लड़ाकू विमानों के सौदे के लिए नियुक्त भारतीय दल की अध्यक्षता की थी। वह फ्रांस में रफाल उड़ा भी चुके हैं। वह 15 जून 1980 को वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में ‘साॅर्ड ऑफ ऑनर’ सम्मान के साथ शामिल हुए थे। अपने चार दशक के करिअर के दौरान भदौरिया जगुआर स्क्वाॅड्रन और प्रमुख एयरफोर्स स्टेशनों के चीफ रह चुके हैं। उन्हें 26 प्रकार के लड़ाकू विमानों को उड़ाने का 4,250 घंटे का अनुभव है।