कोलकाता : सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन की ओर से नागार्जुन जयंती के अवसर पर भारतीय भाषा परिषद में कवि पर्व का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कवयित्री निर्मला तोदी ने कहा कि नागार्जुन हिंदी कविता के सबसे सहज और बोधगम्य कवि हैं ।इस अवसर पर आयोजित कवि पर्व के अंतर्गत राजेश मिश्र, मनोज झा,सुषमा त्रिपाठी, राहुल शर्मा, मधु सिंह, राहुल गौड़, रूपेश यादव, निर्मला तोदी ने काव्य पाठ किया। कवि नागार्जुन को याद करते हुए मृत्युंजय श्रीवास्तव, विनोद यादव, नारायण दास, विनोद यादव मास्टर जी, पार्वती शॉ, अनूप यादव, सूर्यदेव राय आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि नागार्जुन बहुजन समाज के लिए प्रतिबद्ध थे। उन्होंने सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए नैतिक साहस का परिचय भी दिया ।उनके पूरे रचना संसार में मानव हित के बेचैनी और अन्याय के खिलाफ प्रतिरोध के स्वर सुनाई पड़ते हैं ।धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनीता राय ने दिया ।